Wednesday, March 12, 2025
Homeतकनीकपेट्रोल पंप पर आपात स्थिति से निबटने के लिए की मॉक ड्रिल,...

पेट्रोल पंप पर आपात स्थिति से निबटने के लिए की मॉक ड्रिल, कर्मचारियों को किया प्रशिक्षित

केकड़ी, 09 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर रोड़ स्थित रिलायंस पेट्रोल पम्प पर मंगलवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान पेट्रोल पम्प परिसर में आग लगने की स्थिति में कर्मचारियों की तत्परता और आपातकालीन सेवाओं की प्रतिक्रिया का मूल्यांकन किया गया। इस मौके पर जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव, प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक एवं प्रवर्तन निरीक्षक अतुल बड़ाया व हिमानी पिपलीवाल मौजूद रहे। मॉक ड्रिल में पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर अटल शर्मा, गोपाल जाट व शिवलाल धाकड़ सहित एक दर्जन कर्मचारी शामिल हुए।

तत्परता की सराहना की जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने पम्प के कर्मचारियों की कुशलता व तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि मॉक ड्रिल करने के कई फायदे होते हैं। यह व्यक्ति को वास्तविक जीवन में आने वाली स्थितियों के लिए तैयार करता है तथा यह व्यक्ति को अपनी क्षमताओं को समझने और उन्हें सुधारने का मौका देता है। मॉक ड्रिल व्यक्ति को स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने का अवसर देता है, साथ ही यह उन्हें अपनी कमियों को पहचानने और उन्हें दूर करने की संभावना भी देता है। इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक ने भी विचार व्यक्त किए।

केकड़ी: रिलायंस पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद अधिकारीगण व पेट्रोल पम्प के कर्मचारी।

अतिथियों का किया स्वागत रिलायंस बीपी मोबिलिटी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के प्रारंभ में पेट्रोल पम्प के संचालक संजय कटारिया व महेंद्र प्रधान ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने पेट्रोल पंप की व्यवस्थाओं व इंतजामों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया और बेहतरीन प्रबंधन की भूरी भूरी प्रशंसा की। गौरतलब है कि मॉक ड्रिल एक अभ्यास होता है, जिसमें एक प्रशिक्षण तकनीक के अंतर्गत किसी विशेष आपातकालीन स्थिति की नकल की जाती है।

RELATED ARTICLES