केकड़ी, 10 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सावर मार्ग पर मीणों का नयागांव के मुख्यद्वार के समीप बुधवार सुबह बंद पड़े ढाबे में अधेड़ का शव लटका हुआ मिला। घटना का पता चलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर सदर थाना पुलिस के एएसआई प्रभुलाल मीणा, हैड कांस्टेबल लादूराम मीणा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरु की। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश की।

मार्बल व्यवसाय से जुड़ा है मृतक सोशल मीडिया पर प्रसारित फोटो के आधार पर मृतक की पहचान मकराना निवासी प्रभुलाल चौधरी (55) पुत्र जोधाराम के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक मार्बल खदानों में काम आने वाले उपकरण आदि की सप्लाई का काम करता है। प्रथम दृष्टया घटनाक्रम आत्महत्या का नजर आ रहा है। अधेड़ की मौत किस कारण से हुई है। पुलिस इस संबंध में व्यापक जांच पड़ताल कर रही है।
उच्चाधिकारी पहुंचे मौके पर घटना का पता चलने पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उच्चाधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को फंदे से नीचे उतारा तथा राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। पुलिस ने फोन कर परिजन को घटना की जानकारी दी है। परिजन के आने के बाद पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की जाएगी।