केकड़ी, 17 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री शक्ति कम्पिटिशन प्लस संस्थान ने एक बार फिर से सफलता का परचम लहराते हुए बुधवार को जारी हुए बीएसटीसी के परिणामों में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। संस्था प्रबंधक भवानी सिंह शक्तावत ने बताया कि शिवानी गौड़ पुत्री रणजीत सिंह गौड निवासी सूपां ने 600 में से 441 अंक प्राप्त कर केकड़ी क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

इन्होंने भी प्राप्त की सफलता इसी प्रकार काली चौधरी ने 417 अंक, सुशीला गुर्जर ने 411 अंक, आशीष खटीक ने 405 अंक, आशीष मीणा ने 396 अंक, प्रगति जोशी ने 391 अंक एवं श्वेता सोनी ने 381 अंक प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। इस मौके पर संस्था निदेशक राकेश कंवर शक्तावत ने सफल विद्यार्थियों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।