Saturday, March 15, 2025
Homeशिक्षाप्रदेश कार्यकारिणी का किया विस्तार, चौहान को संभाग संगठन मंत्री एवं राठौड़...

प्रदेश कार्यकारिणी का किया विस्तार, चौहान को संभाग संगठन मंत्री एवं राठौड़ को विभाग संगठन मंत्री का मिला जिम्मा

केकड़ी, 24 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक जोधपुर में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए केकड़ी निवासी सुरेश चौहान को अजमेर संभाग संगठन मंत्री एवं जितेन्द्र सिंह राठौड़ को विभाग संगठन मंत्री (केकड़ी, शाहपुरा व टोंक) बनाया है। सुरेश चौहान अजमेर, नागौर, टोंक, डीडवाना, केकड़ी, ब्यावर व शाहपुरा जिले में एवं जितेंद्र सिंह राठौड़ केकड़ी, टोंक व शाहपुरा जिले में संगठन का कार्य देखेंगे।

RELATED ARTICLES