Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिकेक काट कर मनाया डॉ. रघु शर्मा का जन्मदिन, उज्जवल भविष्य की...

केक काट कर मनाया डॉ. रघु शर्मा का जन्मदिन, उज्जवल भविष्य की कामना की

केकड़ी, 26 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के पूर्व विधायक डॉ. रघु शर्मा के जन्मदिन पर शुक्रवार को ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में केक काटा गया तथा ए​क दूसरे का मुंह मीठा कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। वक्ताओं ने डॉ. रघु शर्मा के पूर्ववर्ती कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की बात कही तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये रहे मौजूद इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सईद नकवी, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, युवा नेता धनेश जैन, धन्नालाल डसाणियां, रतन पंवार, राजेश मेघवंशी, नवल किशोर पारीक समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES