Saturday, March 15, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिपरशुराम महादेव से कावड़ में लाएंगे पवित्र जल, हरियाली अमावस्या के दिन...

परशुराम महादेव से कावड़ में लाएंगे पवित्र जल, हरियाली अमावस्या के दिन झरनेश्वर महादेव का करेंगे अभिषेक

केकड़ी, 30 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री झरनेश्वर महादेव सदारा से परशुराम महादेव राजसमंद के लिए रवाना हुई कावड़ यात्रा को मंगलवार को समाजसेवी सुमित वैष्णव ने धर्मध्वजा दिखाकर रवाना किया। बाइक पर रवाना हुए कावड़ दल में 27 सदस्य शामिल है। इनमे से दो पैदल कावड़ या​त्री वतन शर्मा व घनश्याम नट परशुराम महादेव मंदिर से पवित्र जल लेकर हरियाली अमावस्या के दिन झरनेश्वर महादेव पहुंचेंगे तथा महादेव का जलाभिषेक करेंगे।

जयकारों के साथ किया रवाना पुजारी हीरानाथ योगी ने बताया कि शिव भोले के जयकारों के साथ कावड़ दल को परशुराम महादेव मंदिर राजसमंद के लिए रवाना किया गया। 27 सदस्यीय दल में बालमुकुंद वैष्णव, मुकेश शर्मा, कालूराम कहार, महेंद्र बलाई, रमेश कहार, दिनेश कहार, बाबूलाल कहार, विशाल खटीक, हरिराम गुर्जर, जगदीश गुर्जर, कन्हैया लाल तेली आदि शामिल है।

RELATED ARTICLES