केकड़ी, 03 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी-टोडारायसिंह मार्ग पर देवलिया के निकट एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। हादसे में कार चालक घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार केकड़ी की और से टोडारायसिंह जा रही कार देवलिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार में जा रही कार देवलिया के समीप अनियंत्रित हो गई। कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल को तोड़कर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में उतर गई। हालांकि गनीमत रही कि कार पलटी नहीं।
मौके पर जमा हुई भीड़ दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कार में सवार चालक को बाहर निकाला। दुर्घटना में कार चालक घाटी जिला टोंक निवासी मुकेश केवट घायल हो गया। ग्रामीणों ने दुर्घटना की सूचना एंबुलेंस को दी। जिस पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल कार चालक को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायल युवक का केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।