केकड़ी, 06 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भट्ट समाज बाराहाजी चौकी की बैठक में समाज की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे रमेश भट्ट लाछुड़ा को अध्यक्ष, रामस्वरूप भट्ट केकड़ी को मंत्री, कैलाश भट्ट व मयंक हिण्डोली को कार्यकारी अध्यक्ष, भगवान भट्ट कोठिया को उपाध्यक्ष, ज्वाला प्रसाद भट्ट डोराई को उप मंत्री, अनिल भट्ट कोटा को कोषाध्यक्ष, दुर्गेश पंचोली बिजयनगर को उप कोषाध्यक्ष, विष्णु भट्ट बिजयनगर को प्रवक्ता, मुकेश पंचोली बिजयनगर को प्रचार मंत्री, राकेश भट्ट बूंदी को उप प्रचार मंत्री, चन्द्रप्रकाश भट्ट गुलाबपुरा को संगठन मंत्री एवं टोनी पंचोली बिजयनगर को सह संगठन मंत्री बनाया गया।
ये भी बने पदाधिकारी इसी प्रकार राजेन्द्र भट्ट कोटा व प्रदीप पंचोली बिजयनगर को संयुक्त मंत्री, धर्मीचन्द पंचोली बिजयनगर, धनराज भट्ट डोराई, भैरूलाल भट्ट अरनेठा, रामजीलाल बिजयनगर व दिनेश भट्ट केकड़ी को मंत्री, रमेश भट्ट गुलाबपुरा, रामस्वरूप भट्ट अजमेर, भागचन्द भट्ट गुलाबपुरा व श्याम भट्ट गुलाबपुरा को समिति सदस्य एवं प्रहलाद गुलाबपुरा, रामपाल भट्ट केकड़ी, राधेश्याम भट्ट बिजयनगर, कन्हैयालाल कच्छावा गुलाबपुरा व दयाराम पंचोली को संरक्षक बनाया गया। बाराजी की चौकी क्षेत्र में कोटा, बूंदी, अजमेर, हिण्डोली, लाछुड़ा, गुलाबपुरा, बिजयनगर, मालपुरा, कोठिया, केकड़ी व डोराई शामिल है।