Wednesday, April 30, 2025
Homeदेशहर घर तिरंगा अभियान की रही धूम: पुलिस जवानों ने निकाली तिरंगा...

हर घर तिरंगा अभियान की रही धूम: पुलिस जवानों ने निकाली तिरंगा वाहन रैली, शिक्षण संस्थानों ने भी दिखाया देशभक्ति का जज्बा

केकड़ी, 14 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला पुलिस की और से तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। तिरंगा रैली को विधायक शत्रुघ्न गौतम, जिला कलक्टर श्वेता चौहान एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने सिटी पुलिस थाने से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा रैली में खुली जीप में विधायक शत्रुघ्न गौतम, जिला कलक्टर श्वेता चौहान, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल सवार थे। इनके पीछे पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा, सिटी थानाधिकारी धोलाराम, सदर थाना प्रभारी भंवरलाल सहित पुलिस जवान बाइक पर सवार होकर चल रहे थे।

इन मार्गों से निकली रैली तिरंगा वाहन रैली सिटी पुलिस थाने से प्रारम्भ होकर बस स्टैण्ड, शनि मंदिर, सरसड़ी गेट, खिड़की गेट, सदर बाजार, गणेश मंदिर, घण्टाघर, अजमेरी गेट, तीनबत्ती तिराहा, राजपथ मार्ग, कलेक्ट्रेट, बिजासण माता मंदिर, अजमेर रोड, कृष्णा नगर होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सम्पन्न हुई। पुलिस जवानों ने तिरंगा रैली के माध्यम से लोगों को आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह के साथ मनाने का आह्वान किया।

केकड़ी: तिरंगा वाहन रैली के दौरान जीप में सवार विधायक शत्रुघ्न गौतम, जिला कलक्टर श्वेता चौहान एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल।

उत्साह के साथ मनाए स्वंतत्रता दिवस विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रत्येक व्यक्ति को हर घर तिरंगा फहराते हुए उत्साह के साथ स्वाधीनता दिवस मनाना चाहिए। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने कहा कि जिले के प्रत्येक व्यक्ति को आजादी का अमृत महोत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाना चाहिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह, सीआई कुसुमलता सहित केकड़ी शहर, केकड़ी सदर एवं सरवाड़ थाना पुलिस के जवान मौजूद रहे।

केकड़ी: एमएलडी संस्थान की ओर से निकाली गई तिरंगा रैली को रवाना करती जिला कलक्टर श्वेता चौहान।

श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान, केकड़ी के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद केकड़ी राजेंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद ज्ञानप्रकाश राठी, एम एल डी संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे ने तिरंगा रैली का शुभारंभ किया गया। रैली में एमएलडी संस्थान से संबद्ध सभी शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत विद्यार्थी एवं स्टॉफ सदस्य शामिल हुए। रैली में शामिल प्रतिभागियों ने देशभक्ति के नारों से गगन को गुंजायमान कर दिया। आभार प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार पारीक ने जताया।

केकड़ी: राजकीय महाविद्यालय में तिरंगा रैली निकालते संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी।

राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में तिरंगा रैली निकाली गई।प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने हर घर तिरंगा रैली का शुभारंभ करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा का मकसद लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को बढ़ावा देना है। छात्रों ने रैली के दौरान देशभक्ति के नारे लगाए।

सोशल मीडिया पर अपलोड करें अपनी फोटो कार्यक्रम अधिकारी ज्योति मीना ने कहा कि सभी छात्राएं तिरंगे के साथ अपनी एक फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया पर अपडेट करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से अवगत हो सकें। रैली में चेतन लाल रैगर, राजेश नरूका, डॉ नीता चौहान, डॉ कोमल सोनी, डॉ शिखा माथुर, माया पारीक, शहजाद अली आदि संकाय सदस्य एवं बृजेश शर्मा, राज कुमावत, गौरव पाराशर, खुशीराम चौधरी, धनराज खटीक आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

RELATED ARTICLES