Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजकुएं में मिला लापता युवक का शव, पांच दिन पहले बुआ के...

कुएं में मिला लापता युवक का शव, पांच दिन पहले बुआ के घर से बिना बताए निकला था युवक

केकड़ी, 17 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना इलाके के उगाखेड़ा गांव में कुएं में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की। मृतक की पहचान लल्लाई निवासी सीताराम माली के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक पांच दिन से लापता था‌। युवक की सदर पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज है‌। पुलिस ने शव को कुएं से निकाल कर राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

यह है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार उगानखेड़ा गांव में शनिवार को एक कुएं में युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया‌। इसके बाद ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस के एएसआई प्रभुलाल मीणा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे‌। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला और पहचान के प्रयास शुरु किए। पुलिस ने लापता युवक के परिजन को मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान लल्लाई निवासी सीताराम पुत्र बद्रीलाल माली उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है‌।

मृतक सीताराम माली (फाइल फोटो)

15 अगस्त को दर्ज हुई थी गुमशुदगी मृतक सीताराम की 15 अगस्त को सदर पुलिस थाने में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों ने रिपोर्ट में बताया था कि 12 अगस्त को लल्लाई गांव में रसोई का आयोजन था। उस दिन मृतक युवक सीताराम अपनी बुआ के लड़के प्रान्हेड़ा निवासी छीतर के साथ बाइक पर बैठकर प्रान्हेड़ा गया था। जहां से वह लापता हो गया। दो-तीन दिन तक परिजनों ने युवक की तलाश की। लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल पाया। सदर थाना पुलिस मृत्यु के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है।

RELATED ARTICLES