Friday, March 14, 2025
Homeखेलकूदतीन सौ पचास से अधिक खिलाड़ियों ने हॉकी में दिखाया दमखम, दोनों...

तीन सौ पचास से अधिक खिलाड़ियों ने हॉकी में दिखाया दमखम, दोनों वर्गों में केकड़ी रही विजेता

केकड़ी, 29 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 26 से 31 अगस्त तक पूरे देश में आयोजित युवा खेल सप्ताह कार्यक्रम के तहत गुरुवार को पटेल मैदान केकड़ी हॉकी के मैचों का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भंवरलाल जगरवाल मुख्य अतिथि एवं भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी, पार्षद मनोज कुमावत, पूर्व हॉकी खिलाड़ी भूरालाल वर्मा व खेल विशेषज्ञ बिरदीचन्द वैष्णव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा ने की।

केकड़ी: हॉकी प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ी।

ये रहे विजेता उपविजेता अन्तरराष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक सत्यनारायण चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में स्थानीय एवं आसपास के गांवों की टीमों के लगभग 350 बालक/बालिका एवं पुरुष/महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फाइनल मुकाबले में पुरूष वर्ग में केकड़ी की टीम विजेता व गुलगांव की टीम उपविजेता रही। महिला वर्ग में केकड़ी ए की टीम विजेता व केकड़ी बी की टीम ​उपविजेता रही। आयोजन में कालूराम सामरिया, अशोक जेतवाल, गुलाब मेघवंशी सहित अन्य ने सहयोग किया।

केकड़ी: एबीवीपी द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में विजेता उपविजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक देते अतिथि।

विजेताओं को नवाजा इसी प्रकार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केकड़ी इकाई द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परिषद के जिला प्रमुख बनवारीलाल बैरवा ने खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में नगर मंत्री प्रवीण राव, अनीस मोहम्मद, रवि दाधीच आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES