Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षापूरे राष्ट्र की आशा है, हिन्दी अपनी भाषा है... जात पात के...

पूरे राष्ट्र की आशा है, हिन्दी अपनी भाषा है… जात पात के बंधन तोड़े, हिन्दी सारे देश को जोड़े…

केकड़ी, 14 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं हिंदी विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिंदी भाषा का महत्व एवं आवश्यकता रहा। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के रचनात्मकता एवं उत्कृष्ट लेखन कौशल की प्रशंसा की।

ये रहे विजेता प्रतियोगिता में सुनीता बैरवा ने प्रथम, सूरज माली ने द्वितीय एवं चिंकी जाट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के प्रो. देवीलाल जोशी एवं खेमराज ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। कार्यक्रम प्रभारी ज्योति मीना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि हिंदी भाषा संचार का एक माध्यम मात्र नहीं है, बल्कि हमारे हृदय की भाषा है। यह हमारी राष्ट्रीयता का प्रतीक एवं हमारी विविधता का प्रतिबिंब है।

केकड़ी: दिगम्बर जैन स्कूल में हिन्दी दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते बच्चे।

इसी प्रकार दिगम्बर जैन माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्रभारी व हिंदी शिक्षक निरंजन सिंह ने बताया कि “राष्ट्रीय एकता में हिंदी की भूमिका” विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वहीं कक्षा 1 व 2 के बच्चों के लिए वर्ण पहचानो व श्रुत लेखन प्रतियोगिता एवं कक्षा 3 से 5 के बच्चों के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी व पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

वक्ताओं ने हिन्दी पर रखे अपने विचार कार्यक्रम में हिंदी काव्य पाठ के तहत छात्र-छात्राओं ने हिंदी कविता, गीत, शायरी सुनाई व हिंदी भाषा पर अपने विचार व्यक्त किए। निर्णायक की भूमिका शिक्षक गोविंद चौहान व यामिनी व्यास ने निभाई। इस मौके पर प्रबंधक टीकमचंद आगीवाल, प्रधानाचार्य रघुनाथ कुमावत, शिक्षक सत्यनारायण जोशी, नंदकिशोर सैनी, कविता छीपा, सीमा वैष्णव, मीनाक्षी सोनी, अनुराधा जोशी, वर्षा शिवानी सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे। संचालन शिक्षक निरंजन सिंह ने किया।

RELATED ARTICLES