Wednesday, October 15, 2025
Homeविविधमौसम में बदलाव का असर, कड़ाके की ठंड ने छुड़ाई धूजणी

मौसम में बदलाव का असर, कड़ाके की ठंड ने छुड़ाई धूजणी

केकड़ी। उपखण्ड क्षेत्र में इन दिनों शीतलहर से जनजीवन प्रभावित है। कस्बे सहित आसपास के इलाके में कोहरे से ठंड में बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को सुबह तेज सर्दी के कारण लोगों को हवा में बर्फ घुली होने का अहसास हुआ। तापमान में कमी के कारण पड़ रही हाड़ कंपाने वाली सर्दी हवा चलने से और भी ज्यादा मारक महसूस हुई। तेज ठंड के कारण जहां बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं राजमार्गों पर सुबह-सुबह वाहन चालकों को हैडलाइट जला कर वाहन चलाना पड़ रहा है। गर्म कपड़ों में लकदक होने के बावजूद लोगों की पूरे दिन धूजणी छूट रही है। लोगों को दिन में भी अलाव ताप कर सर्दी भगाने का जतन करना पड़ रहा है। दिन में धूप खिलने के बाद भी सर्दी का कहर कम नहीं हो रहा।

होली तक रहेगा सर्दी का असर जानकारों के अनुसार इस साल बारिश अच्छी हुई है। बांध तालाब भी लबालब है। जमीन में नमी है। भूगर्भ में पानी का स्तर बढ़ा हुआ है। मौसम में बदलाव का असर भी इसी वजह से है। इस साल होली पर्व तक सर्दी का असर रहने की उम्मीद है। कड़ाके की ठंड का असर पशु-पक्षियों पर भी पड़ा है। दुधारू मवेशी अधिक दूध नहीं दे पा रहे। यदि सर्दी का सितम ऐसे ही जारी रहा तो रबी की फसलें पाले की चपेट में आ सकती है। वैसे चना, सरसों व गेहूं की फसल को फायदा तो मिलेगा, लेकिन बर्फ गिरने से नुकसान की आशंका है।

RELATED ARTICLES