केकड़ी, 17 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र-छात्रा का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। इस दौरान छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता कार्यालय संयोजक अरविंद कुमार अग्रवाल व सत्यनारायण सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता दिनांक 17 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में राजस्थान की छात्र एवं छात्रा वर्ग की कुल 69 टीम में भाग ले रही है।
ये रहे अतिथि समारोह में सेवानिवृत्ति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भंवरलाल जागरवाल मुख्य अतिथि एवं संस्थान सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा कार्यालय संयुक्त निदेशक अजमेर संभाग अजमेर भंवर जितेन्द्र सिंह, संयुक्त निदेशक प्रतिनिधि विष्णु शर्मा, खंड संघ चालक सुभाष भाल, यूसीईओ कालूराम सामरिया, शारीरिक शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी महेश शर्मा, एमएलडी के निदेशक डॉ. अविनाश दुबे व प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार पारीक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता भाजपा नेता राधेश्याम पोरवाल ने की।

अतिथियों का किया स्वागत शुरुआत में संस्थान की ओर से अतिथियों एवं शिक्षा निदेशालय बीकानेर से लगे सभी ऑफिसर्स का साफा, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। जिस प्रकार तीरंदाज अपना लक्ष्य साधता है। उसी प्रकार जीवन में भी लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए।
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नवाजा इस मौके पर शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भंवर नरेंद्र सिंह खंगारोत, बृजेंद्र शर्मा, राधेश्याम अहीर, सत्यनारायण जोशी व गुलाबचंद मेघवंशी को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया गया। आभार एमएलडी के निदेशक अनिरुद्ध दुबे ने जताया। आयोजन में मनोज कुमार वर्मा, राजेंद्र जांगिड़, संगीता कुमावत, ब्रह्मानंद शर्मा, भावना दवे सहित एमएलडी संस्थान के सभी कार्मिकों ने सहयोग किया।