Saturday, March 15, 2025
Homeशासन प्रशासनपट्टा पाकर चेहरे पर आई मुस्कान, जिला स्तरीय कार्यक्रम में घुमंतू, अर्धघुमंतू...

पट्टा पाकर चेहरे पर आई मुस्कान, जिला स्तरीय कार्यक्रम में घुमंतू, अर्धघुमंतू एवं विमुक्त श्रेणी के 120 परिवारों को मिले आवासीय पट्टे

केकड़ी, 2 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत जिले के घुमंतू, अर्धघुमंतू एवं विमुक्त श्रेणी के परिवारों को आवासीय पट्टे वितरित किए गए। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी, पंचायत समिति केकड़ी प्रधान होनहार सिंह राठौड़, पंचायत समिति प्रधान भिनाय संपत राज लोढ़ा आदि ने जिले के घुमंतू, अर्धघुमंतू एवं विमुक्त श्रेणी के परिवारों को आवासीय पट्टे वितरित किए। इस दौरान भंडारी ने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।

जिले की समस्त पंचायतों ने दिए पट्टे जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोक राम दहिया ने बताया कि कार्यक्रम के तहत जिले की समस्त पंचायत समितियों द्वारा 120 से अधिक आवासीय पट्टों का वितरण किया गया। इस मौके पर केकड़ी उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, ब्लॉक विकास अधिकारी सहित, कई अधिकारी, कार्मिक एवं बड़ी संख्या में घुमंतू, अर्द्ध घुमंतू व विमुक्त श्रेणी के परिवारजन एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES