Thursday, March 13, 2025
Homeखेलकूदसतरह वर्ष आयु वर्ग में हनुमानगढ़ एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में...

सतरह वर्ष आयु वर्ग में हनुमानगढ़ एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में बीकानेर रही विजेता, श्रीगंगानगर व नीमकाथाना की टीम बनी फर्स्ट रनर अप

केकड़ी, 9 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय छात्रा सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के छठे दिन बुधवार को दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्य हेमन पाठक ने बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग में हनुमानगढ़ ने श्रीगंगानगर एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में बीकानेर ने नीमकाथाना को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। सॉफ्ट बॉल प्रशिक्षक जोरावर सिंह ने बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग में शाहपुरा ने तीसरा व बाड़मेर ने चौथा एवं 19 वर्ष आयु वर्ग में हनुमानगढ़ ने तीसरा एवं बाड़मेर ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह गुरुवार को मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि आयोजन में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया, कैलाश जैन, हरिनारायण बिदा, बिरदी चंद सैनी, आदित्य उदयवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने विशेष सहयोग किया। समापन समारोह गुरुवार को सुबह 9 बजे विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिसमे विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि एवं जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा व भामाशाह राजेन्द्र मेघवंशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता स्कूल शिक्षा अजमेर संभाग के संयुक्त निदेशक साहब सिंह करेंगे।

RELATED ARTICLES