केकड़ी, 10 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत सराना थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि नाबालिग किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पुत्री बिना बताए कहीं चली गई है। फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरु की। पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर बयानों के आधार पर रेबारियों की ढाणी निवासी हरिराम उर्फ बबलू पुत्र मंगलाराम रेबारी के खिलाफ दुष्कर्म एवं पॉक्सो की धाराएं जोड़ कर अनुसंधान शुरु किया।

विशेष टीम ने दबोचा पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में गठित विशेष टीम ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सराना थानाधिकारी विजय मीणा, एएसआई राजेन्द्र, कांस्टेबल शिवप्रकाश एवं संजय शामिल है।