केकड़ी, 10 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध बजरी खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चला जा रहे विशेष अभियान के तहत केकड़ी जिलान्तर्गत मोर थाना पुलिस व खनन विभाग टोंक की संयुक्त टीम ने 60 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त किया है। मोर थानाधिकारी शंकरराम कड़वा ने बताया कि यह कार्यवाही थाना क्षेत्र के घारेड़ा ग्राम में की गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी शंकरराम कड़वा, कांस्टेबल मुकेश व जगदीश एवं खनन विभाग टोंक के सहायक खनिज अभियंता दिनेश सैनी आदि मौजूद रहे।
