केकड़ी, 14 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में सोमवार को आल इंडिया ईतहादूल कमेटी की ओर से मौन जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया। मौन जुलूस भट्टा कॉलोनी स्थित मियां जी की बावड़ी से रवाना हुआ। जो देवगांव गेट, सदर बाजार, घंटाघर, अजमेरी गेट होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा। यहां हजारों लोगों की मौजूदगी में जिला कलक्टर श्वेता चौहान को राष्ट्रपति के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई।

कड़ी कार्रवाई करने की मांग ज्ञापन में बताया कि हाल ही में गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अनर्गल टिप्पणियां की है। इन टिप्पणियों से मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई है। इसी के साथ यति नरसिंहानन्द के अलावा अन्य लोगों द्वारा भी अनर्गल बयानबाजी कर आपसी वैमनस्यता को बढ़ावा दिया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों ने यति नरसिंहानंद सहित अन्य के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर सभी मस्जिदों के पेश इमाम के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।