Wednesday, October 15, 2025
Homeतकनीकटेबलेट मिले तो खिले होनहार विद्यार्थियों के चेहरे: केकड़ी, सरवाड़ व सावर...

टेबलेट मिले तो खिले होनहार विद्यार्थियों के चेहरे: केकड़ी, सरवाड़ व सावर ब्लॉक के 528 बच्चों को मिले टेबलेट

केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में गुरुवार को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर ​विधायक शत्रुघ्न गौतम मुख्य अतिथि एवं नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, पार्षद मनोज कुमावत व पूर्व पार्षद धनराज कच्छावा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक केकड़ी गोविन्द नारायण शर्मा ने की।

केकड़ी: समारोह को संबोधित करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

528 विद्यार्थियों को बांटे टेबलेट समारोह में विधायक शत्रुघ्न गौतम ने शिक्षा सत्र 2021-22 व 22-23 में कक्षा 8, 10 व 12 एवं प्रवेशिका व वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में राज्य व जिला मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए। इसमें केकडी ब्लॉक के 260, सरवाड़ ब्लॉक के 130 व सावर ब्लॉक के 138 कुल 528 प्रतिभावान विद्यार्थी शामिल है। समारोह की शुरुआत में छात्राओं ने सरस्वती वंदना व मेरे घर राम आए है भजन पर नृत्य प्रस्तुत किया।

लक्ष्य निर्धारित कर बढ़ाएं कदम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौतम ने कहा कि जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित कर सफलता की तरफ कदम बढ़ाना चाहिए। हर विद्यार्थी को अपने माता पिता व गुरुजनों का सम्मान करने के साथ ही प्रतिदिन अपने इष्ट देव के नित्य दर्शन व पूजा कर दैनिक कार्य की शुरुआत करनी चाहिए। डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से टेबलेट वितरि​त किए गए है। विद्यार्थी राज्य सरकार मंशा के अनुरूप टेबलेट का सदुपयोग करें। उसका दुरुपयोग नहीं करें।

केकड़ी: टेबलेट वितरण समारोह में मंचासीन अतिथि।

60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों को करेंगे सम्मानित इस दौरान गौतम ने सावर, सरवाड़ व केकडी ब्लॉक में कक्षा 8 से 12 में 60% अंक प्राप्त करने वाले समस्त बालक बालिकाओं को अभिभावकों के साथ अपनी ओर से सम्मानित करने की घोषणा की। मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि कार्यक्रम में पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी की  कक्षा 12 की छात्रा निहारिका राठौड़ ने विधायक महोदय का स्केच भेंट किया।

केकड़ी: समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं।

ये रहे मौजूद इस मौके पर सीबीईओ केकड़ी विष्णु शर्मा, सीबीईओ सावर कविता मौर्य, एसीबीईओ सरवाड़ सत्येन्द्र आचार्य, यूसीईईओ कालू राम सामरिया, प्रधानाचार्य अशोक जेतवाल, प्रधानाचार्य हेमन पाठक, पार्षद कैलाश चौधरी, जिला खेल अधिकारी महेश शर्मा, सत्यनारायण चौधरी आदि मौजूद रहे। आभार सीबीईओ विष्णु शर्मा ने जताया। संचालन उपप्राचार्य बिहारी दान चारण ने किया।

RELATED ARTICLES