केकड़ी, 18 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के प्रयासों से मानसून वर्ष 2024 में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की तत्कालीन अस्थाई मरम्मत एवं पुनरूद्धार के लिए आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर संयुक्त शासन सचिव ने केकड़ी विधानसभा में लगभग 1527.44 लाख रुपए के कार्यों की वित्तिय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है। विधायक गौतम के निजी सचिव अश्विनी शर्मा ने बताया कि सड़कों की अस्थायी मरम्मत के लिए केकड़ी उपखंड में 18 कार्यों के लिए 30.29 लाख रुपए, सरवाड़ उपखंड में 04 मरम्मत कार्यों के लिए 8.70 लाख रुपए एवं सावर उपखंड में 07 मरम्मत कार्यों के लिए 12.95 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। यह कुल राशि 51.94 लाख रुपए है।
1475.50 लाख रुपए में ये कार्य होंगे शर्मा ने बताया कि इसी के साथ केकड़ी उपखंड के लसाडिया गांव में ब्रिज पाइप लागत 260 लाख, बघेरा रोड से कुमावतों का नयागांव पुलिया 240 लाख, पारा से गणेशपुरा पुलिया निर्माण लागत 50 लाख, गोयला से सांगानेर पुलिया लागत 50 लाख, शेरगढ़ से जीवनपुरा सड़क लागत 130 लाख, केकड़ी बोगला धुंधरी टाकावास बाजटा घटियाली नापाखेड़ा जेतपुरा लक्ष्मीपुरा चितिवास सावर कुशायता जिला सीमा तक पुलिया निर्माण लागत 40 लाख, सापुण्दा से हिंगोनिया रोड पाइप कलवट विलेज पर पुलिया निर्माण लागत 35 लाख, मीणों का नयागांव से बोगला पुलिया लागत 31.08 लाख, कुम्हारिया से बिड़ला पुलिया लागत 25 लाख, प्रान्हेडा से खेडीशंकर पुलिया लागत 22 लाख, सरवाड़ से सोमपुरा पुलिया निर्माण लागत 18 लाख, फतेहगढ से सरसून्दा सड़क निर्माण लागत 160 लाख, मेवदाखुर्द से खेडीशंकर सड़क लागत 89.50 लाख, सलारी से हिसामपुर सड़क निर्माण लागत 165 लाख रुपए, एमडीआर 155 से किशनपुरा-बिसुन्दनी रोड पुलिया निर्माण लागत 40 लाख, फतेहगढ से चांदोलाई पुलिया निर्माण लागत 18 लाख, स्यार से कुम्हारिया तक सड़क निर्माण लागत 85 लाख, शोलिया से डबरेला पुलिया निर्माण लागत 16.92 लाख सहित कुल 18 कार्यों के लिए 1475.50 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।
पांच सड़के जिला मुख्य सड़क में हुई क्रमोन्नत शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने बीजवाड़ से सलारी-हिसामपुर-बघेरा-कन्नौज-काबरिया-देवगांव-शंभूनगर-मांदोलाई-रीलिया तक 45 किमी एसएच-12, केरोट-जैतपुरा-चावंडिया-पाङलिया-नागोला-बड़ला-रघुनाथ-राममालिया-टाटोती-केबानिया-भटियाणी-एसएच-26 (58 किमी), हिंगोनिया-लल्लाई-भटोलाव-सरवाड़-जड़ाना-खाडरा-केरियाकला-नागोला तक 35 किमी, धुवालिया-एकलसिंगा-मेवदाकला-रूपनिवास-सलारी-तसवारिया-मोलकिया-कालेड़ा कृष्णगोपाल-पारा-फ़ारकीय-भराई-प्राहेड़ा-सापला 57 किमी, एनएच 48 सिंगावल- गोपालपुरा -भिनाय टाटोटी-सराणा 12 मिल- डाबरेला तक 50 किमी सहित सड़कों को जिला मुख्य सड़क (एमडीआर) में क्रमोनत किया गया है।
नगरीय निकाय के लिए स्वीकृत हुए 380 लाख रुपए शर्मा ने बताया कि बजट घोषणा के तहत नगरीय विकास के लिए 380 लाख रुपए के प्रस्ताव बनाकर भिजवाए गए थे। जिन्हें राज्य सरकार ने स्वीकृत कर दिया है। इसके तहत केकड़ी के लिए 200.00 लाख, सरवाड़ के लिए 100.00 लाख, सावर के लिए 40 लाख तथा टांटोटी के लिए 40 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।