Tuesday, January 20, 2026
Homeहैल्थ एण्ड लाइफ स्टाइलराहत भरा रहा 'रविवार' का दिन

राहत भरा रहा ‘रविवार’ का दिन

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में रविवार का दिन राहत भरा रहा। रविवार को कुल 4 जनों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमे सावर के 2, केकड़ी का 1 एवं जालिया का 1 जना शामिल है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि जयपोल गेट सावर निवासी 6 वर्षीय बालक व न्यू कॉलोनी सावर निवासी 23 वर्षीय पुरुष, जालिया निवासी 45 वर्षीय पुरुष एवं ब्यावर रोड केकड़ी निवासी 14 वर्षीय बालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव रिपोर्ट हुए उपरोक्त सभी लोगों को आइसोलेट करने की कार्रवाई करने के साथ ही इनके सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने की कार्रवाई शुरु की जा रही है। पीएमओ डॉ. पुरी ने बताया कि रविवार को कान्टेक्ट ट्रेसिंग वाले कुल 54 जनों के सैम्पल लेकर जांच के लिए आरटीपीसीआर लैब भिजवाए गए है।

RELATED ARTICLES