केकड़ी, 28 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील के निर्देशानुसार केकड़ी जिला अध्यक्ष एडवोकेट निरन्जन चौधरी ने महासभा की जिला कार्यकारिणी घोषित की। जिसमे शिवराज गियाड़, सुरेश डसाणियां, अशोक चौधरी (खम्भाराम), शिवराज झाड़ेला, सांवरलाल बराला, लक्ष्मीनारायण सरपंच, रामराज (सरसड़ी), किशन पटेल, लादूराम बगालियां, रामधन जाखड व एडवोकेट केदार चौधरी को उपाध्यक्ष एवं धनराज चौधरी, पोलूराम जाट, मनोज रादेड़ा, रामरतन बुढिया, हेमराज रादेड़ा, सुरेश सांडीवाल, शंकरलाल जाखड़, मदनलाल सिरोठा, सत्यनारायण एलएनटी, पीटर, गोपाल घटाला, प्रधान जसवाल व सुरेश नागा को महामंत्री बनाया है।
कार्यकारिणी में ये है शामिल इसी प्रकार शंकरलाल डांगा, रामसिंह सिरोठा, महिपाल नागा, नन्दराम घटाला, धनराज बराला, किशन लाल सांडीवाल, मुकेश बबोलियां, मंजीत, रामराज घटाला, रामस्वरूप काला, धनराज बराला, प्रधान जाट सरपंच, श्योजीराम डांगा, खंगेन्द्र उर्फ पोलूसिंह चौधरी सांकरिया, सत्यनारायण खांखल, लादू न्याला व राजेन्द्र गारू को संगठन मंत्री एवं एडवोकेट शिवप्रकाश करीवाल को मिडिया प्रभारी बनाया है।
कार्यकारिणी में ये भी है शामिल इसी प्रकार दिनेश बराला, सत्यनारायण घटाला, प्रहलाद जाट, छोटूलाल मान, परमेश्वर बगालियां, शंकरलाल फड़ाक, चरण सिंह चौधरी सांकरिया, सत्यनारायण खांखल, लादू न्याला व राजेन्द्र गारू को प्रचारमंत्री एवं सत्यनारायण डांगा, अर्जुन पटेल, ओमप्रकाश घटाला, रामनिवास बराला, खुशीराम बराला, सुरेश कुड़ी, इन्द्रपाल चौधरी, मुकेश लोमरोड़, सूरतराम डांगा, मुकेश सगडोलियां, जसराज गारू, देवकरण नागा व रामराज बगालियां को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है।