Wednesday, April 30, 2025
Homeव्रत एवं त्योहारउत्साह अपार, सजा बाजार... उमड़े खरीददार, जमकर किया कारोबार...

उत्साह अपार, सजा बाजार… उमड़े खरीददार, जमकर किया कारोबार…

केकड़ी, 29 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर में मंगलवार को धनतेरस पर्व परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में खास रौनक रही। सभी दुकानों पर दिन भर भीड़ नजर आई। मंगलवार को सुबह से ही बाजार सज गए। मिष्ठान व पटाखा विक्रेताओं ने अलग से काउंटर लगाए। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले अधिकतर लोग दीपावली के एनवक्त पर खरीदारी करने केकड़ी आए।

रिटेल काउंटर रहे गुलजार अधिसंख्यक ग्राहकों का रूझान दैनिक जरूरत के सामानों की खरीददारी में नजर आया। रेडिमेड वस्त्र, परचूनी सामान व पटाखों की दुकानों पर भीड़भाड़ का आलम रहा। फुटपाथ पर पूजन सामग्री, दीपक, रूई आदि बेचने वालों को फुर्सत नहीं थी। शहर में अधिकतर घर विद्युत सजावट से जगमगा रहे है। मंगलवार को महिलाएं दिनभर घर को सजाने, मिष्ठान बनाने व अन्य कामों में व्यस्त रही।

RELATED ARTICLES