Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजगैस वेल्डिंग की दुकान पर बड़ा हादसा, केमिकल के ड्रम को काटते...

गैस वेल्डिंग की दुकान पर बड़ा हादसा, केमिकल के ड्रम को काटते समय तेज विस्फोट के बाद लगी आग, दुकानदार सहित चार जने झुलसे, दो रैफर

केकड़ी, 05 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां कोटा रोड पर केमिकल के खाली ड्रम को गैस वेल्डिंग से काटते समय बनी गैस के कारण ड्रम में जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद ड्रम में बचे खुचे केमिकल ने आग पकड़ ली। आग की चपेट में आने से दुकान पर काम कर रहे मिस्त्री समेत कुल चार जने घायल हो गए। चारों घायलों को राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया‌‌। जहां से गंभीर घायल दो जनों को अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

केकड़ी: कोटा रोड स्थित गैस वेल्डिंग की दुकान, जहां हादसा हुआ।

क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर के समय कोटा रोड पर लक्ष्मी पैलेस के सामने स्थित राजस्थान वेल्डिंग वर्कशॉप पर मिस्त्री आदिल अंसारी केमिकल के खाली ड्रम को गैस वेल्डिंग से काट रहा था। इस दौरान खाली ड्रम में बनी गैस के कारण तेज विस्फोट के बाद आग लग गई। ड्रम करीब 15 फीट उछलने के बाद वापस नीचे आ गिरा। ड्रम के भभकने से दुकान मालिक भट्टा कॉलोनी निवासी आदिल पुत्र मुजीब अंसारी सहित दुकान पर बैठे बच्छराज कुमावत निवासी मानखण्ड़, महावीर कुमावत निवासी कुमावतों का नयागांव व रोडू कुमावत निवासी उम्मेदपुरा गंभीर रूप से झुलस गए।

केकड़ी: केमिकल के इसी ड्रम का ढक्कन काटते समय हुआ हादसा।

मौके पर मची अफरा तफरी एकाएक हुई घटना से अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल आदिल अंसारी व रोडू कुमावत को अजमेर के लिए रेफर कर दिया है। वहीं बजरंग कुमावत व महावीर कुमावत का राजकीय जिला अस्पताल में उपचार जारी है‌।

RELATED ARTICLES