केकड़ी, 10 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गोस्वामी समाज के तत्वावधान में 12 नवम्बर देवउठनी एकादशी को केकड़ी में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी ने बताया कि सम्मेलन में 25 जोड़े परिणय सूत्र बंधन में बंधेंगे। सम्मेलन में नौगांव मंडल, 84 मंडल, 27 मंडल, बदनोर मंडल, गोस्वामी शंकराचार्य गृहस्थ आश्रम पुष्कर कमेटी, गोस्वामी समाज डिग्गी कमेटी, मेड़ता मंडल, भकरी मंडल, सोजत मंडल, फागी मंडल, अजमेर मंडल, परगना मंडल, खेराड मंडल, हाडोती मंडल, 56 गांव एवं अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा, नागौर, बूंदी, जयपुर व जोधपुर गोस्वामी समाज के सदस्यों ने सहयोग किया है।
यह रहेगा कार्यक्रम सम्मेलन के दिन सुबह 9.30 बजे शोभायात्रा, 11.15 बजे सामूहिक तोरण, 12.15 बजे पाणिग्रहण संस्कार, 1.15 बजे अतिथि सम्मान समारोह एवं 4.15 बजे विदाई का कार्यक्रम रखा गया है। सम्मेलन की पूर्व संध्या पर 11 नवम्बर को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सीताराम गिरी, भंवर गिरी, भगवान गोस्वामी, राजकंवर, किशोर पोपटानी, जादूगर सांवरलाल वैष्णव व श्री शिव पारेश्वर भजन पार्टी पारा एवं बालाजी साउंड तबीजी के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी।