Thursday, July 31, 2025
Homeसामाजिकशिविर में जांची रोगियों की नेत्र ज्योति

शिविर में जांची रोगियों की नेत्र ज्योति

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) लॉयंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में लायन्स भवन पोकी नाड़ी जयपुर रोड केकड़ी में मंगलवार को फोलोअप कैंप आयोजित किया गया। क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि शिविर की शुरुआत में प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन डॉ. बृजेश गुप्ता, अध्यक्ष एस.एन. न्याती, कोषाध्यक्ष जगदीश फतेहपुरिया, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अनामिका आदि ने गणेशजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। सचिव निरंजन चौधरी ने बताया कि शिविर के दौरान 10 जनवरी, 12 जनवरी व 14 जनवरी को जिन रोगियों के लेंस प्रत्यारोपित किए गए, उन सभी रोगियों की जांच की गई तथा परामर्श दिया गया। आवश्यक होने पर दवाईयां आदि भी दी गई। अध्यक्ष लायन एस.एन. न्याती ने बताया कि इन सभी मरीजों के चश्मे का नंबर 6 फरवरी 2022 रविवार को प्रातः 11:00 बजे लिया जाएगा। उस दिन भी जांच एवं परामर्श कर आवश्यकता होने पर दवाईयां आदि दी जाएगी। शिविर में डॉ. अनामिका, लायन विनय पांड्या, लायन आशाराम जांगिड़, कंपाउंडर लोकेश, मनोज व नरेंद्र लोधा, आकाश वैष्णव, देवा गुर्जर, विशाल सैन एवम रामप्रसाद वैष्णव आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES