केकड़ी, 25 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने राजकार्य के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमले के दो साल पुराने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि सलारी ग्राम में जमीनी विवाद के मामले में उपखण्ड अधिकारी ने केकड़ी शहर थाना अधिकारी को रिसीवर नियुक्त कर रखा था। गत 4 नवम्बर 2022 को तत्कालीन थानाधिकारी राजवीर सिंह पुलिस जाप्ता लेकर ज्योंहि मौके पर पहुंचे, वहां मौजूद 30—40 बदमाशों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया।

लाठी सरियों से किया था हमला पुलिस कुछ समझती उससे पहले ही बेखौफ बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर लाठी, सरिया आदि की सहायता से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में हैड कान्स्टेबल राजेश मीणा, हैड कान्स्टेबल किशनलाल चौधरी व कांस्टेबल रामराज सामरिया तथा अन्य पुलिसकर्मियों को चोटें आई। पुलिस जवानों के रोकने पर बदमाश मौके से भाग छूटे। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने सलारी निवासी हेमराज कुमावत पुत्र रतनलाल, शंकरलाल कुमावत पुत्र रतनलाल एवं प्रधान कुमावत पुत्र श्रीपाल कुमावत को गिरफ्तार कर लिया।
अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ जारी पुलिस तीनों आरोपियों से मामले में लिप्त अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एसआई बनवारीलाल, हैड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल राजेन्द्र आचार्य एवं पंकज कुमार शामिल है। पुलिस के अनुसार मामले में 11 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है।
संबंधित समाचार पढ़िए…
खाकी की हुई किरकिरी, जांच के लिए गए पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने बोला हमला, तीन पुलिसकर्मी चोटिल