Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजकार की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र...

कार की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र घायल, जयपुर मार्ग पर इंदोली के समीप हुआ हादसा

केकड़ी, 27 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर मार्ग पर लाम्बाहरिसिंह थाना इलाके के इंदोली ग्राम के समीप हिंडोला मोड पर कार की चपेट में आने से हिंगोनिया हाल अजमेर रोड, केकड़ी निवासी एक जने की मौत हो गई। हादसे में मृतक के साथ बाइक पर जा रहा उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मालपुरा में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां हालत में सुधार होने पर उसे छुट्टी दे दी गई। हादसे का पता चलते ही परिवार में शोक व्याप्त हो गया तथा परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

हादसे में मृत सुमन सिंह (फाइल फोटो)

क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंगोनिया हाल अजमेर रोड, केकड़ी निवासी सुमन सिंह (56) पुत्र भंवर सिंह सरवाड़ क्षेत्र के हिंगतड़ा विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। वे पूर्व में यहां केकड़ी स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके है। मंगलवार को सुमन सिंह अपने पुत्र दीपक सिंह के साथ बाइक पर किसी काम से मालपुरा गए थे। वापस लौटते समय इंदोली ग्राम के समीप हिंडोला मोड पर कार की चपेट में आने से पिता—पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल हादसे में बाद दोनों घायलों को निजी वाहन से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने सुमन सिंह को मृत घोषित कर​ दिया। वहीं दीपक सिंह को जयपुर रैफर कर दिया गया। सूचना पर टोंक जिलान्तर्गत लाम्बाहरिसिंह थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल नानगराम मीणा अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया।

कार चालक के खिलाफ दर्ज किया केस बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद सुमन सिंह का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के भाई कंवरपाल सिंह की रिपोर्ट पर कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटनाकारित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। वहीं तबियत में सुधार होने पर घायल दीपक सिंह को जयपुर में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

 

RELATED ARTICLES