Thursday, March 13, 2025
Homeचिकित्सास्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने अचानक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंची जिला कलक्टर,...

स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने अचानक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पहुंची जिला कलक्टर, मरीजों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के दिए निर्देश

केकड़ी, 28 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपाली, उपस्वास्थ्य केंद्र सरसड़ी एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र बीलिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई और चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति की जांच की तथा सभी को नियमित समय पर अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए तथा स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

साफ सफाई पर दिया विशेष जोर जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, प्रसूता वार्ड और जांच केंद्र का निरीक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त दवाइयों और जांच सुविधाओं की उपलब्धता की पुष्टि की और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना, मुफ्त जांच और दवा वितरण जैसी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए।

RELATED ARTICLES