Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजनाडी में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस ने...

नाडी में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच

केकड़ी, 29 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना इलाके के उंदरी गांव के पास पानी से भरी नाड़ी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची‌। पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर राजकीय जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उंदरी-बोगला मार्ग पर शुक्रवार सुबह खेत पर जाने वाले ग्रामीणों को पानी से भरी नाड़ी में एक शव दिखाई दिया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों ने शव की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर हेड कॉन्स्टेबल लादूराम मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त गणेशपुरा निवासी भागचंद मीणा पुत्र देवीलाल मीणा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर पोस्टमॉर्टम के बाद शव‌ परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा‌। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES