केकड़ी, 13 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रसद विभाग की टीम ने घरेलु गैस सिलेण्डरों के व्यवसायिक कार्यों में दुरूपयाग एवं वाहनों में अवैध रिफिलिंग को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को 10 घरेलु सिलेण्डर जब्त किए है। जिला रसद अधिकारी मोहनलाल देव ने बताया कि फर्म एव फर्म मालिक के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
क्या है मामला रसद विभाग के प्रवर्तन स्टॉफ की टीम ने एलपीजी आदेश 2000 का उल्लघंन पाए जाने पर टोडारायसिंह में कार सर्विस सेन्टर से आईओसीएल कम्पनी के 10 घरेलु गैस सिलेण्डर, गैस भरने दो लोहे की इलेक्ट्रिक मोटर, गैस भरने की मोटर पाइप आदि जब्त किए है। जब्त सामग्री को सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित रखने के लिए मैसर्स टोडारायसिंह गैस सर्विस आईओसीएल के कार्यकर्ता को सुपुर्दगी में दिया गया।