Thursday, March 13, 2025
Homeशासन प्रशासनपंप संचालकों को रखना होगा पेट्रोल—डीजल व ऑयल का रिजर्व स्टॉक, जिला...

पंप संचालकों को रखना होगा पेट्रोल—डीजल व ऑयल का रिजर्व स्टॉक, जिला कलक्टर ने जारी किए निर्देश

केकड़ी, 14 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर 17 दिसंबर को ग्राम दादिया वाटिका जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने राज्य स्तरीय समारोह में जिले से भाग लेने वाले लाभार्थी एवं आमजन को लाने ले जाने के लिए नियोजित वाहनों में ईंधन की उपलब्धता सुलभ करवाने के लिए 16 से 18 दिसम्बर तक पेट्रोल—डीजल व ऑयल का रिजर्व स्टॉक रखने के निर्देश दिए है।

यह है स्टॉक सीमा चौहान ने जिले में स्थित एवं कार्यरत समस्त पेट्रोल पंप धारकों को निर्देशित किया है कि उन्हें 16 से 18 दिसंबर तक एक हजार लीटर पेट्रोल, 2 हजार 500 लीटर डीजल एवं 200 लीटर ऑयल का स्टॉक डेड स्टॉक के अतिरिक्त रिजर्व स्टॉक में रखना होगा। पेट्रोल पंप धारकों को उपरोक्त कार्य में लगे वाहनों में परिवहन विभाग द्वारा जारी पीओएल कूपनों के अनुसार आपूर्ति उपलब्ध करवानी होगी। आदेश की अवहेलना पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। समस्त पेट्रोल पंप संचालक आदेश की पालना करना सुनिश्चित करें।

 

 

RELATED ARTICLES