Friday, March 14, 2025
Homeसामाजिकअन्नदाता महोत्सव: किसानों को कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी, सरपंच का किया...

अन्नदाता महोत्सव: किसानों को कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी, सरपंच का किया सम्मान

केकड़ी, 19 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय स्टेट बैंक (SBI) एडीबी केकड़ी द्वारा ग्राम पंचायत पारा में अन्नदाता महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसानों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही, भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJB), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) और वृद्धावस्था पेंशन योजना (APY) के विषय में भी विस्तार से चर्चा की गई।

किसानों को किया जागरूक कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत पारा के सरपंच मोडू लाल खटीक को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बैंक के शाखा प्रबंधक डी.पी. सिंह, अजमेर से मुख्य प्रबंधक रामरतन मीना सहित अन्य उपस्थित रहे। इस महोत्सव का उद्देश्य किसानों को वित्तीय योजनाओं और सरकारी सहायता के बारे में जागरूक करना था, ताकि वे अपने कृषि कार्य को और अधिक सशक्त बना सकें।

RELATED ARTICLES