केकड़ी, 21 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नवजीवन सोसायटी, जयपुर द्वारा शनिवार को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण, भारत सरकार के सहयोग से श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय, केकड़ी, राजस्थान में दूरसंचार सेवाओं के संबंध में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के आर. के. शर्मा ने उपभोक्ताओं को मोबाइल, इन्टरनेट, चैनल आदि के लिए निर्धारित नियमों, शिकायत निवारण पद्धति, एम.एन.पी. आदि के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी। साथ ही ट्राई के द्वारा उपभोक्ताओं के हित के लिए जारी एप की फिल्मों के माध्यम से जानकारी दी गयी।
फिल्मों के माध्यम से दी प्रस्तुति भरत सैनी ने कहा कि इस जानकारी से उपभोक्ताओं का शोषण नहीं होगा तथा दूरसंचार सेवाओं का उपयोग बेहतर रूप से कर सकेंगे। भरत सैनी एवं मधु सूदन ने क्राइम, डिजीटल अरेस्ट, यू.सी.सी. के बारे में प्रतिभागियों को उदाहरण देकर एवं फिल्मों के माध्यम से जानकारी दी तथा जागरूक रहने की बात कही। महाविद्यालय निदेशक चंद्रप्रकाश दुबे ने आधुनिक युग में दूरसंचार सेवाओं की महत्वता बताते हुए मोबाइल व नेट के गलत उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य डॉ रामलाल वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।