Wednesday, October 15, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिसिंधी मंदिर में मनाया वीर बाल दिवस, वक्ता बोले— राष्ट्र और धर्म...

सिंधी मंदिर में मनाया वीर बाल दिवस, वक्ता बोले— राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान का प्रतीक है यह दिन

केकड़ी, 26 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में गुरुवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी राम चंद टहलानी ने बताया कि इस अवसर पर अनिल राठी, बलराज मेहरचंदानी, सुरेश सेन, सावित्री हरवानी सहित अन्य ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि 26 दिसम्बर के दिन गुरु गोविंद सिंह के 4 साहबजादे अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह ने हिंदू संस्कृति व धर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था।

स्वागत योग्य है कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चारों वीर बालकों की याद में 26 दिसम्बर के दिन वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की है। केन्द्र सरकार का यह कदम स्वागत योग्य है। इस दिन इनके बलिदान को याद करने एवं उससे प्रेरणा लेने का अवसर प्राप्त होगा। इस मौके पर सिंधी समाज के कई महिला पुरुष मौजूद रहे। आभार सिंधी भ्रात्री मण्डल के अध्यक्ष चेतन भगतानी ने जताया। संचालन नरेश कारिहा ने किया।

RELATED ARTICLES