केकड़ी, 29 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिले में रहे केकड़ी को करीब पौने दो साल पहले जब जिला बनाने की घोषणा हुई तो लोगों ने खूब मिठाई बांटी और ढोल बजाए। लेकिन अब भाजपा सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक के बाद केकड़ी जिले को खत्म करने की घोषणा से लोगों में गहरी नाराजगी है। जिला समाप्त करने की घोषणा के बाद लोग अलग अलग माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। अधिकतर लोगों का मानना है कि यह निर्णय तेज गति से विकास की तरफ बढ़ रहे केकड़ी के लाखों लोगों के हितों पर कुठारापात है।

मिलने लगा था जिले का लाभ केकड़ी जिला निरस्त होने के बाद पूर्व विधायक डॉ. रघु शर्मा का कहना रहा कि जिला बनने के बाद लोगों को कई तरह की सहूलियते मिलने लगी थी। जिले के लोगों को लाभ मिलने लगा था। जिला बचाने की जिम्मेदारी वर्तमान विधायक शत्रुघ्न गौतम की है। वे भी केकड़ी के नागरिक है, जिला हटने से वे भी दुखी है। उन्होंने कहा कि वे शत्रुघ्न गौतम के साथ जयपुर तक पैदल चलने को तैयार हैं। विधायक शत्रुघ्न गौतम 25 हजार आदमी इकट्ठा करें और गारंटी दें कि केकड़ी जिला सुरक्षित रहेगा तो वे पैदल जयपुर चलने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जब केकड़ी जिले को बनाने के लिए उन्होंने एक लाख 81 हजार लोगों के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपा था तो उन्होंने क्षेत्र के लोगों को गारंटी दी थी कि केकड़ी जिला बनाया जाएगा। शत्रुघ्न गौतम भी गारंटी दें तो वे पैदल चलने को तैयार है।
प्रदेशाध्यक्ष के बयान के बाद मचा था बवाल सितंबर 2023 में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने केकड़ी समेत प्रदेश के आधा दर्जन जिलों को हटाने का बयान दिया था। इसके बाद केकड़ी के लोगों ने रोष जताते हुए बार एसोसिएशन के बैनर तले दो दिन तक केकड़ी बंद का आह्वान किया था। वहीं कलक्टर और उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया था। बार एसोसिएशन के धरना प्रदर्शन में विधायक शत्रुघ्न गौतम पहुंचे थे और उन्होंने धरना खत्म कराते हुए आश्वासन दिया था कि केकड़ी जिले को आंच नहीं आएगी। अगर केकड़ी जिला हटा तो वे 25 हजार लोगों के साथ नंगे पांव जयपुर कूच करेंगे। बशर्तें पूर्व विधायक रघु शर्मा भी उनके साथ पैदल चले।
क्रियाशील जिला स्तरीय ऑफिस केकड़ी में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, एसपी ऑफिस, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग,अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड,जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कृषि, पशुपालन, मत्स्य विभाग, जल संसाधन विभाग, वन, परिवहन, खनिज विभाग, रसद विभाग, सहकारिता विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय, आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग, राजीविका,अतिरिक्त वाणिज्य कर अधिकारी आदि विभाग संचालित हो रहे है। इनमे से एक भी जिला स्तरीय कार्यालय निजी भवन में संचालित नहीं था। सभी कार्यालय सरकारी भवनों में ही संचालित हो रहे है।
2010 से चल रही थी कोशिश गौरतलब है कि तत्कालीन विधायक रघु शर्मा ने वर्ष 2010 में परमेश्वर कमेटी के समक्ष केकड़ी को जिला बनाने की पैरवी की थी। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर भी लोगों ने केकड़ी को जिला बनाने के लिए पोस्टकार्ड लिखो अभियान सहित कई अभियान चलाए थे। रघु शर्मा ने जिला बनाने के लिए 2022 में रामलुभाया कमेटी को भी ज्ञापन सौंपा थ। जिला बनाने को लेकर फरवरी 2023 में हस्ताक्षर अभियान चलाया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष 1 लाख 81 हजार से अधिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद गत 17 मार्च 2023 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने केकड़ी को जिला बनाने की घोषणा की थी।