केकड़ी, 01 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित दसवीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को सुबह 11 बजे होगा। क्लब के मनीष शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे भारत की लगभग 28 टीमें अपना दमखम दिखाएगी। पटेल मैदान पर आयोजित मैचों के दौरान लगातार चार दिनों तक आम जनता को हॉकी के रोमांचक मुकाबले देखने का अवसर प्राप्त होगा। टीमों के रहने व खाने एवं एक तरफा किराया क्लब द्वारा वहन किया जा रहा है। बुधवार शाम तक जबलपुर, महाराष्ट्र, उज्जैन, सोनभद्र, छिंदवाड़ा, बनारस, इंदौर व मंदसौर की टीमे केकड़ी पहुंच चुकी है।
ये होंगे अतिथि मीडिया प्रभारी मोहम्मद जावेद ने बताया कि उद्घाटन समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी मुख्य अतिथि एवं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी कोटा के डायरेक्टर विजय सिंह, सेवानिवृत एएसपी भामाशाह भंवरलाल जगरवाल, शारीरिक शिक्षक प्रतापपुरा गिरधर सिंह, एमएलडी शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, भामाशाह राकेश शाह, संजीव शाह व राजीव शाह एवं धनराज चौधरी विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता उपखंड अधिकारी सुभाषचन्द्र हेमानी करेंगे।