केकड़ी, 07 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने विधायक शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा पर युवा भाजपा नेता एवं पार्षद पति रितेश जैन को भाजपा शहर मण्डल केकड़ी का अध्यक्ष मनोनीत किया है। रितेश जैन की नियुक्ति पर उनके समर्थकों ने भाजपा नेतृत्व का आभार जताते हुए खुशी का इजहार किया है। गौरतलब है कि रितेश जैन नगर परिषद पार्षद उषा जैन के पति एवं पूर्व पालिका पार्षद संतोष देवी जैन के पुत्र है।
