Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजहादसे में बाइक सवार युवक की मौत, जयपुर से गांव लौट रहा...

हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, जयपुर से गांव लौट रहा था युवक

केकड़ी, 24 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बाइक पर अपने घर जा रहे युवक को पीछे से आ रहे दूसरे बाइक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोड़ी निवासी मुकेश मीणा पुत्र रामप्रसाद मीणा के रूप में हुई है।

केकड़ी: मृतक मुकेश की फाइल फोटो एवं हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक।

सुबह हुआ हादसा हादसा गांव से महज 3 किलोमीटर दूर मोड़ी रोड पर सुबह करीब 7 बजे हुआ। जब मुकेश जयपुर से अपने गांव लौट रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल मुकेश को तत्काल सावर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाइक चालक की तलाश में जुटी पुलिस सूचना पाकर सावर थाने के हेड कांस्टेबल राजेश मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टक्कर मारने वाली बाइक के चालक की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES