Wednesday, March 12, 2025
Homeदेशपटेल मैदान में गूंजे देशभक्ति के तराने, गणतंत्र दिवस समारोह में शान...

पटेल मैदान में गूंजे देशभक्ति के तराने, गणतंत्र दिवस समारोह में शान से लहराया तिरंगा

केकड़ी, 26 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी में रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्षोल्लास, उत्साह एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह पटेल मैदान पर आयोजित किया गया। जिसमें उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द हेमानी ने झण्डारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। समारोह में विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

केकड़ी: गणतंत्र दिवस समारोह में मंचासीन विधायक शत्रुघ्न गौतम एवं अन्य अतिथिगण।

गूंजी घोष की स्वर लहरियां झण्डारोहण के बाद पटेल स्कूल के घोष की स्वर लहरियों के साथ एनसीसी के कैडेट्स व विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राओं ने मार्चपास्ट किया। विभिन्न स्कूलों के सैंकड़ों बच्चों ने सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया। प्रमुख स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों की मधुर धुनों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए।

केकड़ी: गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की सलामी लेते उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी।

शहादत को किया नमन समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कई वर्षों की गुलामी व देश के कई नौजवानों की शहादत के बाद हम सब को आजादी नसीब हुई है। गणतंत्र दिवस हमें देश का संविधान लिखने वालों की याद दिलाता है। उन्होंने देश की आजादी में योगदान देने वाले वीर सैनिकों को याद करते हुए युवाओं से देश निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

केकड़ी: गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां समारोह के दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों की धुन पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। समारोह के दौरान उपखण्ड क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं समाजसेवियों तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं सहित कुल 51 जनों को सम्मानित किया गया। संचालन सत्यनारायण चौधरी एवं अरविन्द अग्रवाल ने किया।

केकड़ी: गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की सलामी लेते उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी।
केकड़ी: गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की सलामी लेते उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी।

ये रहे मौजूद इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस महिमा कसाना, प्रशिक्षु आरएएस श्रद्धा​ सिंह, नगर परिषद सभापति कमलेश साहू, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, तहसीलदार भोपा​ल सिंह मीणा, नगर परिषद आयुक्त मनोज कुमार मीणा, विकास अधिकारी दिशी शर्मा, शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा समेत अनेक जने मौजूद रहे।

केकड़ी: गणतंत्र दिवस समारोह में समाजसेवी रामनरेश विजय को सम्मानित करते अतिथि।
केकड़ी: गणतंत्र दिवस समारोह में एवीवीएनएल के सहायक अभियंता मुकेश मीणा को सम्मानित करते अतिथि।
केकड़ी: गणतंत्र दिवस समारोह में सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन करते बच्चे।
RELATED ARTICLES