Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजपैदल यात्रा संघ एवं होली मेले में पधारने के लिए परमात्मा को...

पैदल यात्रा संघ एवं होली मेले में पधारने के लिए परमात्मा को न्योता, हर्ष एवं उल्लास के साथ किया आमंत्रण पत्रिका का आलेखन

केकड़ी, 26 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आगामी मार्च माह में खरतरगच्छाचार्य श्री जिन पीयूषसागर सूरीश्वर महाराज साहब की पावन निश्रा में केकड़ी से मालपुरा तीर्थ के लिए आयोजित प्रथम चतुर्विध छ:री पालित पैदल यात्रा संघ एवं मालपुरा तीर्थ में आयोजित होली फागुन मेला ‘कुशल स्पर्शना’ के तहत रविवार को बघेरा रोड स्थित श्री जिन कुशल दादाबाड़ी में आमंत्रण पत्रिका आलेखन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। साध्वी सौम्यप्रभा श्रीजी म.सा., साध्वी सौम्य दर्शना श्रीजी म.सा., साध्वी अक्षय दर्शना श्रीजी म.सा. एवं साध्वी परम दर्शना श्रीजी म.सा. के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी परिवार के सदस्यों एवं समाज के लोगों ने पत्रिका आलेखन कर अरिहंत परमात्मा को महोत्सव में पधारने का न्योता दिया। इस दौरान समाज के लोगों ने आमंत्रण पत्रिका का विमोचन भी किया।

केकड़ी: कुशल स्पर्शना के तहत निकाले गए जुलूस में सबसे आगे चलते अश्वरोही।
केकड़ी: कुशल स्पर्शना के तहत जुलूस निकाल कर परमात्मा को न्योता देने जाते लाभार्थी परिवार एवं जैन समाज के लोग।
04 केकड़ी: कुशल स्पर्शना के तहत निकाले गए जुलूस में मौजूद साध्वी मण्डल एवं महिलाएं।

निकाला भव्य जुलूस पत्रिका आलेखन कार्यक्रम से पहले भव्य जुलूस निकाला गया। जो सब्जी मण्डी स्थित संस्था भवन से रवाना हुआ। जुलूस में सबसे आगे दो अश्वरोही चल रहे थे। ढोल ढमाको एवं बैण्ड बाजों के साथ रवाना हुआ जुलूस सदर बाजार से चन्द्रभु मंदिर, घण्टाघर, जूनिया गेट, जयपुर रोड, बघेरा रोड होते हुए बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी पहुंचा। यहां शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर एवं दादाबाड़ी में दर्शन वंदन के बाद भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के प्रबुद्धजनों एवं गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पत्रिका आलेखन किया गया। बिजयनगर से आए नितिन जैन ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई।  साध्वी सौम्य प्रभा ने मंगल पाठ किया। साध्वी सौम्य दर्शना ने महोत्सव के महत्व के बारे में प्रवचन दिया। 

केकड़ीः कुशल स्पर्शना के तहत आयोजित समारोह में आमंत्रण पत्रिका का आलेखन करते समाज के लोग।
केकड़ीः कुशल स्पर्शना के तहत आयोजित समारोह में आमंत्रण पत्रिका का आलेखन करते समाज के लोग।
केकड़ीः कुशल स्पर्शना के तहत आयोजित समारोह में आमंत्रण पत्रिका का आलेखन करते समाज के लोग।
केकड़ीः कुशल स्पर्शना के तहत आयोजित समारोह में आमंत्रण पत्रिका का आलेखन करते समाज के लोग।
केकड़ीः कुशल स्पर्शना के तहत आयोजित समारोह में आमंत्रण पत्रिका का आलेखन करते समाज के लोग।

इन्होंने किया आलेखन आमत्रंण पत्रिका आलेखन के लिए कुल 21 आसन लगाए गए। जिन पर बैठकर लाभार्थी परिवार एवं समाज के प्रमुख जनों ने विधि विधान के साथ पत्रिका लिखने का सौभाग्य प्राप्त किए। इसमे राजेन्द्र धूपिया, सुरेन्द्र धूपिया, विमल लोढ़ा, सुरेश लोढ़ा, जितेन्द्र सिंघवी, अशोक लोढ़ा, शांतिलाल विनायका, कैलाशचन्द सोनी, रिखबचन्द धम्माणी, लाभचन्द धूपिया, प्रदीप लोढ़ा, उमराव मल मेड़तवाल, सुरेन्द्र लोढ़ा, गौतम सिंह बग्गाणी, गौतम चन्द रूपावत, सुशील कर्णावट, ज्ञानचन्द बोरदिया, खेमचन्द ताथेड़, महावीर सेठी, गौतम चन्द ताथेड़ एवं अतुल पाडलेचा आदि शामिल है।

केकड़ी: कुशल स्पर्शना के तहत आयोजित समारोह में पाट पर विराजित साध्वी मण्डल।
केकड़ीः कुशल स्पर्शना के तहत आयोजित पत्रिका लेखन समारोह में आमंत्रण पत्रिका का विमोचन करते लाभार्थी परिवार एवं जैन समाज के लोग।

ये रहे मौजूद इस मौके पर लाभार्थी परिवार के मनोज लोढ़ा, दीपक धूपिया, गौरव धूपिया, वैभव धूपिया, अमित लोढ़ा, सुमित लोढ़ा, विनय धूपिया, विवेक धूपिया समेत  समाज के भंवरलाल मेड़तवाल, निहालचन्द मेड़तवाल, नीरज लोढ़ा, अमित धूपिया, नवीन ताथेड़, लालचन्द ताथेड़, कुशल चन्द चौरड़िया, शांतिलाल चौरड़िया, अमित चौरड़िया, दिनेश लोढ़ा एवं जयपुर, अजमेर, ​बिजयनगर, सरवाड़, मुम्बई, सूरत, भीलवाड़ा, किशनगढ़, ब्यावर आदि स्थानों से आए समाजबंधु एवं श्रावक—श्राविकाएं मौजूद रहे।

केकड़ीः कुशल स्पर्शना के तहत आयोजित पत्रिका लेखन समारोह में आमंत्रण पत्रिका का विमोचन करते लाभार्थी परिवार के सदस्य।
RELATED ARTICLES