केकड़ी, 28 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो किलो अवैध गांजा जब्त किया है। सदर थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि काचरिया गांव में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने पुराना कादेड़ा निवासी कालूराम कीर को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास दो किलो अवैध गांजा मिला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार अवैध गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

केस दर्ज, जांच शुरू पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच सावर थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा के जिम्मे की गई है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी नाहर सिंह, हैड कांस्टेबल सम्पतराज, कांस्टेबल केदार सिंह, हितेश, कैलाश व विजय सिंह शामिल है।
