केकड़ी, 31 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माली समाज का पंचम सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल 2025 आखातीज को आयोजित किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर तीनों गुवाड़ों की बैठक रखी गई। बैठक में आपसी चर्चा के बाद सर्वाधिक बोली लगाने वाले गणेश कच्छावा पुत्र बद्रीलाल कच्छावा को सर्वसम्मति से आयोजन समिति का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में मौजूद समाज के युवा कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष गणेश कच्छावा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

ये रहे मौजूद बैठक में नवयुवक मंडल अध्यक्ष हेमराज कच्छावा, धनराज करोड़ीवाल, लादूराम सैनी, फूलचन्द बगवाल, सेठी माली, रामधन माली, बंटी माली, रामनिवास सैनी, रामकिशन करोड़ीवाल, घीसालाल माली, पप्पू अजमेरा, कमलेश बगवाल, पप्पू बगवाल, धर्मीचंद सैनी, हैप्पी सैनी, अक्षय सैनी, राजकुमार सैनी, अमरचंद सैनी, मनोज सैनी, मुकेश सैनी, धनराज सैनी, शंकर सैनी, सीताराम माली, चंद्रप्रकाश सैनी, सुनील सैनी आदि मौजूद रहे।