केकड़ी, 31 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस 2 फरवरी बसंत पंचमी को पाटोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। श्री श्याम प्रेमी सेवा समिति के अध्यक्ष चंचल कुमार चौकड़ीवाल ने बताया कि श्री श्याम प्रेमी सेवा समिति व पोकीनाडी विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय महोत्सव के दौरान विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को कार्यकर्ताओं की टीमों ने घर घर सम्पर्क किया तथा आयोजन में सहभागिता निभाने की अपील की।

यह रहेगा कार्यक्रम आयोजन के तहत 2 फरवरी को सुबह 6 बजे बाबा श्री श्याम का महाअभिषेक किया जाएगा। इसमें बाबा को नया पीत वस्त्र धारण कराया जाएगा। इसके बाद आकर्षक पोशाक धारण करवाई जाएगी और पीले फूलों से शृंगार किया जाएगा। सुबह 9 बजे से श्री चारभुजा मंदिर से 1100 कलशों समेत कलश यात्रा, निशान (झंडों) के साथ निशान यात्रा व खाटू श्याम बाबा की नगर भ्रमण सवारी निकाली जाएगी। यह विभिन्न मार्गों से होते हुए पोकी नाडी बालाजी मंदिर प्रांगण पहुंचेगी।

भजनों की बहेगी रसगंगा चौकड़ीवाल ने बताया कि रात्रि में भजन संध्या होगी। जिसमें प्रकाशदास महाराज, गोकुल शर्मा, ऋषभ मित्तल व रिद्धेश अरोड़ा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। 3 फरवरी को सुबह बीजासण माता मंदिर से हरिबोल प्रभात फेरी निकाली जाएगी। दोपहर 12.15 बजे मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा की स्थापना होगी। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा। प्रथम पाटोत्सव के लिए मंदिर परिसर व आस-पास के क्षेत्र को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है।