Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीतिसरपंच उप चुनाव: मोलकिया में एक बार फिर होगी दो परिवार के...

सरपंच उप चुनाव: मोलकिया में एक बार फिर होगी दो परिवार के बीच वर्चस्व की लड़ाई, कुल चार नामांकन दाखिल, एक से पिता—पुत्र एवं दूसरे से दो भाईयों ने किया आवेदन

केकड़ी, 05 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोलकिया में सरपंच पद के लिए 14 फरवरी को उपचुनाव होंगे। बुधवार को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस दौरान कुल चार नामांकन दाखिल किए गए। नामांकन दाखिल करने आए दावेदार ढोल ढमाको व समर्थकों के साथ पंचायत भवन पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। मोलकिया ग्राम पंचायत में एक बार फिर से दो परिवार के बीच वर्चस्व की लड़ाई देखने को मिल सकती है।

इन्होंने किया आवेदन नामांकन प्रक्रिया के दौरान पूर्व सरपंच दिवंगत धनराज जाट के पुत्र प्रवीण जाट व रामसिंह जाट एवं पिछले चुनाव में पराजित रहे जयसिंह गुर्जर उर्फ पप्पू गुर्जर व उनके पिता पूर्व सरपंच रामलाल गुर्जर ने आरओ रामलाल डडवारिया के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। गौरतलब है कि मोलकिया सरपंच का पद धनराज जाट के निधन से रिक्त हुआ है। यहां उप सरपंच शैतान गुर्जर को सरपंच का चार्ज दिया गया है।

तीन बजे साफ होगी स्थिति पीआरओ राकेश जैन ने बताया कि 6 फरवरी को सुबह 10 बजे से नामाकंन पत्रों की जांच होगी, दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित होगी तथा चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 14 फरवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा। 

RELATED ARTICLES