केकड़ी, 06 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना इलाके में युवती को नशीला प्रसाद खिलाकर बलात्कार करने, दोस्तों के साथ गैंगरेप करने, अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने एवं जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर दो नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक अजमेर के समक्ष पेश होकर बताया कि घर के पास राकेश मीणा पुत्र किशनलाल मीणा बच्चों को प्रसाद बांट रहा था। प्रसाद खाने के बाद उसे चक्कर आने लगे।

अश्लील फोटो से किया ब्लैकमेल नशे की हालत में राकेश ने उसकी नहाते समय ली हुई अश्लील फोटो दिखाकर बिना किसी को बताए तालाब की पाल पर आने के लिए कहा। डर के मारे उसने यह बात किसी को नहीं बताई और तालाब की पाल पर चली गई। वहां राकेश ने अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल किया तथा किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी। गत 31 दिसम्बर 2024 को राकेश उसे कार में बैठाकर अजमेर ले गया। इस दौरान दिनेश खटाणा नाम का युवक लगातार राकेश के सम्पर्क में था।

नशीली चाय पिलाकर किया रेप राकेश ने अजमेर में एक होटल में ले जाकर उसे नशीली चाय पिलाई तथा जबरन बलात्कार किया। इसके बाद 1 जनवरी 2025 को राकेश उसे भीलवाड़ा ले गया। यहां से वह कोर्ट में चलने की बात कहते हुए वे नसीराबाद आ गए। यहां राकेश ने नशीली दवा मिली चाय पिलाई और स्टाम्प पर साइन करवाए। इस दौरान वहां उसके दो दोस्त भी मौजूद थे, उन्होंने भी स्टाम्प पर साइन किए। इसके बाद आर्य समाज नसीराबाद ले जाकर शादी की और विवाह प्रमाण पत्र में पिता का नाम छिपाते हुए उसकी पहचान छिपाने की कोशिश की।

कई शहरों में घुमाता रहा आरोपी राकेश अपने दोस्तों के साथ उसे होटल में ले गया। जहां राकेश व उसके दोस्तों ने डरा धमकाकर गैंगरेप किया। इसके बाद राकेश उसे भीलवाड़ा सहित अन्य शहरों में घुमाता रहा तथा जबरन दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप करता करता रहा। पिता द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने का पता चलने पर राकेश उसे थाने में ले गया तथा भाई का अपहरण करने की धमकी देते हुए अपने पक्ष में बयान देने का दबाव बनाया। बाद में राकेश उसे लेकर भीलवाड़ा जिले के एक गांव में चला गया। यहां उसे पता चला कि राकेश व उसके रिश्तेदार चार लाख रुपए में उसका सौदा करने की फिराक में है।

मुकदमा दर्ज कराने पर दी जान से मारने की धमकी पीड़िता ने इन्स्टाग्राम के जरिए फोन कर रिश्तेदारों को घटनाक्रम के बारे में बताया। इसके बाद उसके परिवारजन व रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और उसे राकेश के चंगुल से आजाद कराया। परिवारजन के साथ वापस लौटने के बाद राकेश ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने राकेश मीणा व दिनेश खटाणा सहित अन्य के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जांच पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के जिम्मे की गई है।