Friday, March 14, 2025
Homeराजनीतिमोलकिया व कादेड़ा में सरपंच उप चुनाव के लिए मतदान जारी, मतदाताओं...

मोलकिया व कादेड़ा में सरपंच उप चुनाव के लिए मतदान जारी, मतदाताओं में नजर आया उत्साह, शाम पांच बजे तक जारी रहेगी वोटिंग

केकड़ी, 14 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोलकिया और कादेड़ा में सरपंच उपचुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। दोनों पंचायतों में मतदान के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है। मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं। बुजुर्ग, महिला व दिव्यांग मतदाताओं में भी मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। यहां युवा मतदाता भी उत्साह के साथ मतदान में भाग ले रहे है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रों का दौरा कर रहे है।

यह रहा मतदान प्रतिशत पहले दो घंटों में मोलकिया में 16.61% मतदान दर्ज किया गया, जहां कुल 2,697 मतदाताओं में से 448 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं कादेड़ा में 7,300 मतदाताओं में से 655 ने वोट डाला, जिससे 8.97 % मतदान हुआ। निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोलकिया में अपरान्ह 12 बजे तक 1082 मतदाता एवं कादेड़ा में अपरान्ह 12 बजे तक 2100 मतदाता वोट डाल चुके है।

इनके बीच है मुकाबला मोलकिया में प्रवीण जाट और जय सिंह गुर्जर के बीच सीधा मुकाबला है, जबकि कादेड़ा में पांच उम्मीदवार – रामस्वरूप गुर्जर, रेखा माली, राजेंद्र सिंह राठौड़, कमलेश रेगर और रफीक भाई रंगरेज चुनावी मैदान में हैं। मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी। परिणाम घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

केकड़ी: सरपंच उप चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी।

मुस्तैद है पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं। मोलकिया में पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, सिटी थाना अधिकारी कुसुमलता मीणा, सराना थाना अधिकारी भंवरलाल व तहसीलदार भोपाल सिंह मीणा एवं कादेड़ा में थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। वहीं दोनों पंचायत मुख्यालयों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात हैं।

RELATED ARTICLES