Saturday, March 15, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिमाता-पिता की चरण वंदना कर लिया आशीर्वाद, भावुक हुए परिजन, आंखें हुई...

माता-पिता की चरण वंदना कर लिया आशीर्वाद, भावुक हुए परिजन, आंखें हुई नम

केकड़ी, 14 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सापंदा रोड स्थित श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल में शुक्रवार को मातृ पितृ पूजन दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती  के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रधानाचार्य सत्यनारायण खंडेलवाल ने सभी अभिभावकों का स्वागत किया तथा दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बच्चों ने अपने-अपने माता-पिता का पूजन किया। उनके माता-पिता ने भी बच्चों को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। अभिभावक भी इस कार्यक्रम से काफी खुश नजर आए। कुछ अभिभावक तो पूजन के समय इतने भाव विभोर हो गए कि उनकी आंखें नम हो गई।

संस्कारित शिक्षा पर दिया जोर शिक्षक श्रीनारायण शर्मा ने एक कहानी के माध्यम से संस्कारित शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि माता-पिता हमारे जीवन में भगवान के समान होते हैं। वे हमें जन्म देते हैं, पालते-पोसते हैं, और हर मुश्किल में हमारा साथ देते हैं। उनका आशीर्वाद हमारे लिए सबसे बड़ा सहारा होता है। मातृ पितृ पूजन दिवस एक ऐसा अवसर है जब हम अपने माता-पिता के प्रति अपना प्रेम और सम्मान व्यक्त करते हैं। उनकी चरण वंदना करके हम उन्हें यह दिखाते हैं कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं और उनका कितना आदर करते हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि आपने इस खास दिन को अपने माता-पिता के साथ बिताया और उनका आशीर्वाद लिया।

संस्कारवान बनने का लिया प्रण अभिभावक शिशुपाल जाट व प्रदीप जैन ने बच्चों से कहा कि वे आपसी बातचीत को गरिमापूर्ण बनाएं। उन्होनें कहा कि अभिभावक, माता-पिता व गुरुजन देव तुल्य होते हैं। उनकी सीख व आशीर्वाद से निश्चित ही उत्कृष्ट जीवन का निर्माण होता है। विद्यार्थियों ने गीत गायन के साथ अपने माता-पिता के चरण प्रक्षालन किए और चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बच्चों ने अपने माता-पिता के समक्ष संस्कारवान बनने का प्रण लिया। स्कूल निदेशक अजय जैन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आजाद शर्मा ने किया।

RELATED ARTICLES