Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजतीन दिन पहले बेसुध मिले युवक की अस्पताल में मौत, फिलहाल नहीं...

तीन दिन पहले बेसुध मिले युवक की अस्पताल में मौत, फिलहाल नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस ने शुरू की वारिसान की तलाश

केकड़ी, 20 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड स्थित जाट धर्मशाला के पास तीन दिन पहले गंभीर रूप से बीमार मिले युवक की अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। सिटी थाना पुलिस मृतक की पहचान में जुटी हुई है। सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि गत 17 फरवरी को ब्यावर रोड निवासी प्रहलाद शर्मा ने जानकारी दी कि यहां गंभीर रूप से बीमार एक युवक पड़ा है, जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष है तथा हिन्दू प्रतीत हो रहा है। उसके दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में SSMK लिखा है, जिसके सिर पर काले बाल व काली दाढ़ी है।

मोर्चरी में रखवाया शव सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस 108 के जरिए युवक को राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उसे 18 फरवरी को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। उक्त युवक की 19 फरवरी को अजमेर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवाकर वारिसान की तलाश शुरू कर दी है। युवक के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी होने पर केक​ड़ी शहर थाना पुलिस को सूचना दी जा सकती है।

RELATED ARTICLES